बरेली की जनता के लिए बड़ी खुशखबर बरेली मंडल में बड़ा कोरोना रिकवरी रेट
मंडल में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ कर 98.34 फीसदी हुआ एवं पाजिटिविटी रेट घटकर 0.15 प्रतिशत रह गया
बरेली : कोरोना के फैलाव को रोकने में बरेली मंडल लगातार सफलता प्राप्त कर रहा है, पजिटिविटी रेट घट रहा है और रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। मंडल का औसत पाजिटिविटी रेट घट कर दिनांक 12 जून को को मात्र 0.15 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसी प्रकार रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और यह 98.34 प्रतिशत दर्ज किया गया।
कमिश्नरी सभागार में टीम नाइन की बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार दिनांक 12 जून को बरेली का 0.25, बदायूं का 0.07, पीलीभीत का 0.23 तथा शाहजहांपुर का पाजिटिविटी रेट मात्र 0.04 फीसदी दर्ज किया गया। मंडल का औसत रिकवरी रेट दिनांक 12 जून को 98.34 प्रतिशत दर्ज किया गया। मंडल में बरेली का 98.82, बदायूं 99.04 पीलीभीत का 96.76 तथा शाहजहांपुर का 97.65 प्रतिशत रिकवरी रेट दर्ज किया गया।
अपर आयुक्त अरुण कुमार ने बैठक में कहा कि मंडल के ग्रामीण अंचलों में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने अपर निदेशक, स्वास्थ्य से कहा कि वे अपने स्तर से मंडल में वैक्सीनेशन के जागरूकता अभियान का नियमित रूप से अनुश्रवण करें। बैठक में बताया गया कि मंडल में दिनांक 12 जून तक 1151279 आरटीपीसीआर, 1695893 एंटीजेन तथा 46524 ट्रूनॉट टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंडल में कोरोना को रोकने के प्रयासों में सभी का सहयोग मिल रहा है और आशाजनक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।