आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने पूरे परिवार सहित की आत्महत्या
शाहजहांपुर : आर्थिक तंगी और कर्ज न चुका पाने के कारण शाहजहांपुर में मेडिकल एजेंसी स्वामी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को कारोबारी की जेब से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी से जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस टीम मुहल्ले के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही कारोबार से जुड़े लोगों से भी बात करके परिवार समेत जान देने की असल वजह का पता लगाने में पुलिस टीम जुटी है।
शाहजहांपुर शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कच्चा कटरा निवासी मेडिकल एजेंसी स्वामी अखिलेश गुप्ता, उनकी पत्नी रेशू गुप्ता, बेटा शिवांक व बेटी अर्चिता ने दी जान। दूसरी मंजिल पर लगे जाल में रस्सियों के फंदे से लटके मिले चारों के शव। दोपहर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोस में रहने वाले सुशील कुमार ने दोपहर 12 बजे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई।
करीब दो बजे घर जाकर डोर बेल बजायी तब भी कोई बाहर नहीं आया। जब उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया। अंदर जाकर गए तो जाल में शव लटके दिखे। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। एसपी एस आनंद ने बताया कि अखिलेश के पेंट की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी के कारण जान देने की बात लिखी है। उन्होंने बताया कि अखिलेश पर काफी लोगों का उधार था। जांच की जा रही है। कारोबारी मित्रों समेत मुहल्ले के रहने वालों से बात की जा रही है। सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।