फेसबुक पर मौत की पोस्ट डालकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
बरेली : अपनी पूर्व प्रेमिका से नाराज एक युवक फेसबुक पर अपनी मौत की पोस्ट डालने के बाद फंदे पर लटक गया। जब उसकी पोस्ट उसके मित्रों व रिश्तेदारों ने देखी तो वह हक्का बक्का रह गए। आनन-फानन में उसके स्वजनों को पोस्ट की जानकारी दी गई। जिसके बाद स्वजन व आसपास के लोगों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा। गनीमत रही कि हादसे में युवक की जान बच गई।
घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के खलीलपुर रोड की है। बताया जाता है वहां रहने वाले हरेंद्र कुर्मी ने सोमवार रात फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें उसने लिखा कि वह मरने जा रहा है और उसकी मौत का जिम्मेदार उसकी पूर्व प्रेमिका व उसका पति होगा। जिसकी बाद युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी पोस्ट उसके रिश्तेदारों व मित्रों ने देखी तो वह हक्का-बक्का रह गए।
आनन-फानन में उसके स्वजन को फोन कर फेसबुक पोस्ट के बारे में बताया। जिसके बाद स्वजन व आसपास के लोग हरेंद्र को बचाने के लिए दौड़ पड़े और उसे किसी तरह फंदे से नीचे उतारा। गनीमत रही कि हादसे में युवक की जान नहीं गई। आसपास के लोगों में चर्चा है कि युवक अपनी पूर्व प्रेमिका से इसी बात को लेकर नाराज था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
आत्महत्या करने से पहले बंद कर लिया फोन
युवक ने फेसबुक पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इसी दौरान फेसबुक पर पोस्ट देखने के बाद युवक के मित्रों ने उसे फोन किया लेकिन उसका फोन बंद था। जिसके बाद लोगों ने उसे स्वजनों को पोस्ट के बारे में बताया जिसके एक बार युवक की जान बच सकी।