महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मिशन शक्ति फेज तीन अभियान में स्कूल में जाकर किया गया जागरूक
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण बरेली के निर्देशन में एंटी रोमियो टीम/वीट महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मिशन शक्ति फेज-03 अभियान के अन्तर्गत स्कूल/कालेजों/ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण/जाकर बालिकाओं/छात्राओं/महिलाओं को उनके कानून/अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
विभिन्न प्रकार के संचालित हेल्पलाईन नम्बर – वूमैन पावर लाइन-1090, यूपी-112,महिला हेल्प लाइन-181, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 आदि की जानकारी देकर संचालित हेल्पलाईन नम्बरों के पम्पलेट वितरित किये गये।