महिला ने लगाया पुलिसकर्मिर्यों पर आरोप
बरेली : थाना अलीगंज के ग्राम किशन सिंह पुर की रहने वाली सोनवती पुत्री रामपाल ने एसएसपी से शिकायत की है उसका सगी बहन गीता का विवाद एस डीएम कोर्ट में चल रहा है ज़मीन पिता के नाम है बहन गीता कब्ज़ा करना चाहती है गीता का पति एस ओ सुरेंद्र सिंह और दरोगा अशोक कुमार से सांठ गांठ कर ट्रैक्टर से खेत जुतवा दिया और बड़ी संख्या के पुलिस वाले आये मेरे साथ मारपीट करने लगें और दरोगा अशोक कुमार ने गन्दी गन्दी गालिया दी,महिला सिपाही सोनम ने भी मारपीट की ये लोग जबरन ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहते है इनसे जान का खतरा है। सोनवती ने थाना अलीगंज पुलिस की भूमिका को संदिग्ध मान ते हुय ज़मीन पर कब्ज़ा रोकने और सुरक्षा की मांग की है।