राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया कि पहल से उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष की हुई नियुक्ति
बरेली : राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी नासिर शाह के बरेली आगमन पर जिले की पूरी टीम ने उनका स्वागत किया स्वागत के बाद संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर पहुंच कर कार्यक्रम में जिसमें शहर विधायक डॉ अरुण कुमार साथ ही उनके बड़े भाई एडवोकेट अनिल कुमार शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मेहनत जाया जा रही थी क्योंकि पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष ना होने के कारण सभी मेहनत खराब जा रही थी फिर संगठन ने पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष के पद के लिए सरकार से मांग की के अध्यक्ष की नियुक्ति ना होने के कारण सभी धर्म में जातियों के नुकसान हो रहा है राज्य सरकार ने इस मांग को मांगते हुए अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई। हमें खुशी है के अध्यक्ष की नियुक्ति होने पर जो हमारा कार्य 70 सालों से अधूरा था जोकि शायद अब पूरा हो पाएगा इन 70 वर्षों में सभी पार्टियों ने शाह, साईं ,अल्वी समाज का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस उत्पीड़न के चलते हजारों बच्चों को नौकरी से वंचित रहना पड़ा एवं वजीफा सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा गया । हमारा संगठन पिछले 10 वर्षों से इस कार्य के लिए रात दिन मेहनत कर रहा है अफसोस है हमारी इतनी बड़ी जनसंख्या भारत में 10 करोड़ उत्तर प्रदेश में 80 लाख बरेली में 2 लाख है। इन 70 वर्षों में हमसे हमारा वोट लेते रहे यह कहकर कि आप लोगों के समय आने पर विधायक मंत्री पार्टियों मैं बड़े लीडर बनाए जाएंगे अभी आप हमारी पार्टी को मजबूत करें मुस्लिम विरोधी पार्टियों को रोकना है। हम उन मुस्लिम हितेषी पार्टियों से कहना चाहेंगे अब तुम्हारा मायाजाल हमारे मुस्लिम समाज और शाह, अल्वी समाज पर काम नहीं करेगा हिंदुस्तान में जो पार्टी हमें हमारा स्थान और हमारी मांगे पूरी करेगा हमारा समाज उनको पूरी मदद करेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना ज्ञापन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के नाम दीया साथी कहा की यह कार्य जलना किया तो हम पूरे प्रदेश में नेशनल हाईवे और हाईवे बस स्टैंड रेलवे लाइन पर अपना धरना देंगे हमें सरकार मजबूर ना करें पिछली सरकारों ने हमारा बहुत उत्पीड़न किया है कुछ आपसे उम्मीद है क्योंकि हमारे समाज में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी जनसंख्या ने बोट भारतीय जनता पार्टी को दिया। और हम पिछले 70 वर्ष से सबर करते चले आ रहे हैं अब और सब्र नहीं कर पाएंगे सब सुनकर शहर विधायक अरुण कुमार ने पूरा आश्वासन दिया साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से पूरी सिफारिश करने की बात कही उन्होंने कहा हमारा पूरा सहयोग इस समाज के साथ है उनकी मांगे संविधान के दायरे में हैं जो इनका हक है ।
इसी के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष नाजिम शाह साहब ने जो पार्टी जाति के आधार पर टिकट और पद देंगी हमारा समाज उनको सपोर्ट करेगा। संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार निजाकत अली कादरी साहब ने कहा जो पार्टी हमारे समाज को पार्टियों में स्थान देगी उसका साथ हम लोग देंगे वरना उन पार्टियों को प्रदेश में 2022 में मुंह की खानी पड़ेगी।
इस दौरान शामिल होने वाले जिला अध्यक्ष डॉ हसरत अली, महानगर उपाध्यक्ष मो हनीफ अली, पप्पू अब्राहि, हाजी कौशल मौलाना, ईसाकत, एडवोकेट वसीम, इरशाद, जाफर अली,आफताब, कासिम, सुल्तान, निसार, हनीफ ट्रेलर, मौलाना शफात अली, याकूब, हाजी इकरार, यासीन ठेकेदार, इस्लाम,बर्डन, मुबारक अली, रईस मियां, अमन, नदीम, समीर, इत्यादि लोग मौजूद रहे।