शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के कार्यालय पर वैक्सीनेशन है जारी
बरेली : बरेली में लगातार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है वही ब्लैक फंगस के केस भी सामने आ रहे हैं , कोरोना से रोकथाम के लिए शहर में विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। बरेली में एक्टिव केस की संख्या 542 हो चुकी है। बरेली को अनलॉक कर दिया गया है लेकिन इस पर अभी तक जिला अधिकारी नीतीश कुमार के माध्यम से कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के कार्यालय पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप जारी है , तृतीय दिन प्रारम्भ में सर्वप्रथम श्रमिक नेता राम कृष्ण लोधी, जिनकी आयु 101 वर्ष है, उन्होंने ने टीकाकरण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों से जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं टीकाकरण कराने की अपील की , उन्होंने कहा कि टीकाकरण इस बीमारी की रोकथाम करने में पूर्णतया सक्षम है।
इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सबको मिलकर कोरोना को हराना है और कोरोना तब हारेगा जब हम मॉस्क, सेनिटाइज़र व टीकाकरण करवा 02 गज की दूरी व कोरोना के नियमों का पालन करेंगे और भीड़भाड़ से बचेंगे। आज कोरोना कैंप में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगो को व 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगो का स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया. 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के 183 नवयुवक व नवयुवतियों एवं 45 वर्ष से ऊपर के 88 लोगों ने कुल मिलाकर 271 लोगों ने टीकाकरण करवाया।
टीकाकरण कैंप में स्वास्थ अधिकारी डॉ० विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कार्य किया। रविवार का अवकाश होने के कारण टीकाकरण कार्यक्रम नहीं किया जायेगा। सोमवार से पुनः प्रातः 10 बजे से 18 वर्ष से 45 वर्ष तक व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कैंप निरंतर जारी रहेगा।