महिलाओं द्वारा शुरू किया गया वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान
बरेली : उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है , भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है प्रधानमंत्री जनता को संबोधित किया उस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन के लिए जनता के मन में जो भी संस्था उसको दूर किया लेकिन अब कहीं पर ऐसे भी लोग हैं जिनके पास ऑनलाइन संसाधन नहीं है या उनको वैक्सीनेशन के बारे में भ्रमित किया जा रहा है।
बरेली मे रानी लक्ष्मीबाई वेलफेयर सोसाइटी की महिलाओं द्वारा कैंट क्षेत्र में अलखनाथ मंदिर पर कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया महिलाओं द्वारा बताया गया यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है , सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं 18 से 44 वर्ष के आयु वाले ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद वैक्सीनेशन करवा सकते हैं यदि कोई व्यक्ति 45 वर्ष से अधिक आयु का है उसने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है तो किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवा सकता है।
महिलाओं द्वारा लोगों को अवगत कराया गया इस वैश्विक महामारी से बचने का एक ही सरल उपाय है सतर्कता और सावधानी के साथ 2 गज की दूरी मास्क, वैक्सीनेशन जरूरी है।
सपना ने जानकारी देते हुए बताया की वैक्सीनेशन हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना हो जाना जरूरी है सभी कार्य छोड़ कर पहले वैक्सीनेशन करवाएं ताकि हम भी सुरक्षित रहे हैं और हमारा परिवार भी सुरक्षित रहे।
गुरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के गांधीनगर कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है जहां 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु वाले कोई भी व्यक्ति जाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं अपना आधार कार्ड अवश्य ले जाएं यह वैक्सीनेशन कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगाया जा रहा है ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। वैक्सीनेशन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है देश को सर्वप्रथम करवाएं।
इस दौरान गुरप्रीत कौर , सपना , प्रियंका , डॉली , पूजा , शिप्रा , नेहा और आरती उपस्थित रहे।