वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रविवार को मंझा ग्राम्यवन में 2,12,500 पौधे रोपे गए
बरेली : जनपद में वृक्षरोपण महा अभियान के अन्तर्गत वन विकास खण्ड क्यारा के ग्राम मंझा का ग्राम्यवन में मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार नें अमरुद का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने अशोक का पौधा लगाया, माननीय विधायक बिथरी चैनपुर श्री राजेश कुमार मिश्र नें शीशम का पौधा पेड़, विधायक शहर डा0 अरुण कुमार नें व्यंजन का पेड़ को लगाकर वृक्षारोपण किया इसके साथ ही सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0प्र0 सौरभ बाबू, मुख्य वन संरक्षक रुहेलखण्ड जोन उ0प्र0 बरेली, ललित कुमार वर्मा, वन संरक्षक वृत्त, बरेली रोहित सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी भरत लाल अदि अधिकारियों नें नीम, मौलश्री, अमरुद , छितवन, कंजी, जामुन, अर्जुन गुलमोहर, बेल, आम, सहजन, सहसूत, जंगल जलेबी, पाकड़ आदि के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया।
वन महोत्सव समारोह कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि वृक्षारोपण के प्रति सरकार बहुत तेजी के साथ कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि ग्राम्यवन बनाने के लिये प्रशासन ने जमीन उपलब्ध करायी है बहुत अच्छी जगह पर जमीन है यह जमीन शहर व रामगंगा नदी के निकट है यहां पर ग्राम्यवन बनेगा हम सभी के लिये अच्छा होगा। उन्होने कहा कि वृक्ष एक धरोहर है इसको बनाये रखना है। उन्होने डी0एफ0ओ0 से कहा कि तीन वर्ष तक बहुत चिंता के साथ देख रेख करना है, जिससे सभी वृक्ष सुरक्षित रहे। उन्होने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितना महत्व देता है अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होने कहा कि सभी लोग कम से कम एक पेड़ को जरुर लगाकर वृक्षारोपण करें।
सांसद धर्मेद्र कश्यप नें कहा कि उ0प्र0 में सबसे बड़ा ग्राम्यवन बनाने का काम प्रशासन नें किया है, वह बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि पहले के लोग वृक्ष को पुत्र की तरह पालते थे, क्योकि एक पेड़ से अनेक लाभ मिलता है। उन्होनें वन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों से कहा कि ग्राम्यवन में पेड़ों को सुरक्षित रखने हेतु कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी, यहां के लोगों के लिये रोजगार दिया जाये। मा0 विधायक बिथरीचैनपुर नें कहा कि कोविड-19 के दौरान आक्सीजन की जरुरत पड़ी, आक्सीजन तथा शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिये हम सभी को वृक्षारोपण करना आवश्यक है । उन्होने कहा कि ग्राम्यवन की रखवाली के लिए यहां के लोगों को रखा जाये। जिससे गांव के लोगों को रोजगार मिल सके और ग्राम्यवन भी सुरक्षित रहे।
शहर डा0 अरुण कुमार ने कहा कि जंगल बहुत जरुरी है, वृक्ष हमारा जीवन है। उन्होनें डी0एफ0ओ से कहा कि जहां पर वृक्ष अवरोध बन रहे हैं, उन वृक्षों को दूसरी जगह पर स्थापित किया जाये जिससे वह वृक्ष जीवित रह सके ।
डी0एफ0ओ0 ने कहा कि ग्राम मंक्षा के ग्राम्यवन में आज वन विभाग सहित अन्य विभागों नें रविवार को 2 लाख 12 हजार 500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया उन्होनें आवाहन किया कि जिन परिवार के लोगाें ने कोविड-19 में अपनी जान गंवायी उनके प्रियजन ग्राम्यवन में आकर एक पेड़ जरुर लगायें। मनरेगा विभाग के पंकज सक्सेना ने कहा मनरेगा के अन्तर्गत जो कार्य किये जायेंगे यहां के लोगों को रखा जाये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण,ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।