राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया वृक्षारोपण

बरेली : राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष में सिंधु नगर में महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया जिसमें कई तरह के वृक्ष लगाए गए, सिंधु नगर के बुजुर्गों के सानिध्य में मातृशक्ति व बच्चों के साथ व्यापारियों ने इस संकल्प के साथ वृक्ष लगाएं यूं तो हर साल वृक्ष लगाए जाते हैं लेकिन उनका रखरखाव नहीं हो पाता सिंधु नगर में हमने वृक्ष इसलिए लगाए हैं यहां बच्चों पर जिम्मेदारी सौंपी है अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रतिदिन पेड़ों को जल वा खाद देंगे, हमारे व्यापारी साथी भी यहां सिंधु नगर के वासी हैं वह लोग भी पेड़ों के रखरखाव कर अभीभावक के रूप में उनका पालन पोषण करेंगे।

I

अनाथालय में बच्चों को नमकीन बिस्किट चॉकलेट फूटी इत्यादि बांटकर उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया उनकी दीर्घायु निरोगी काया के लिए प्रार्थना की, इस कार्यक्रम में भाई अमित भारद्वाज, विशाल मेहरोत्रा, अरविंद अग्रवाल जीतू देवनानी , मनोज बटवानी देवीदास कमलानी , सिंधु नगर की अध्यक्षा किरण के स्वामी , नामित पार्षद लेखराज मोटवानी ,गोपेश अग्रवाल,अतुल कपूर,लाली भाई,हरमीत सिंह और नारायणदास केसरवानी आदि लोग वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।