पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल, द्वारा चलाया जा रहा है टिकट चेकिंग अभियान
बरेली : बिना टिकट यात्रा अथवा अनियमित टिकट के साथ तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर कानपुर-मथुरा रेल खंड पर सघन टिकट जांच अभियान 13 जुलाई, 2021 को चलाया गया। जिसमें इज्जतनगर मंडल को मात्र एक दिन में कुल 588 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ने में सफलता मिली। फलस्वरूप इन यात्रियों से किराए एवं जुर्माने के रूप में रुपए 4,38,350/- का रेल राजस्व वसूल किया गया। जोकि अबतक का द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस अभियान का नेतृत्व सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार ने किया।
जिसमें मुख्य टिकट निरीक्षक, कानपुर अनवरगंज संजय श्रीवास्तव, मुख्य टिकट निरीक्षक, मथुरा छावनी फखरुद्दीन अली, मुख्य टिकट निरीक्षक, फतेहगढ़ एन.पी. सिंह सहित कुल 25 टिकट जांच कर्मियों ने भाग लिया। टिकट जाँच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही मोबाइल एप के द्वारा यात्रा टिकट लेने की जानकारी दी गई। इस प्रकार के टिकट जाँच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।