एटीएम लूटने आए चोरों ने एसआई प्रवीण कुमार पर किया हमला
बरेली : बरेली के आंवला में एटीएम काटने का प्रयास कर रहे बदमाशों ने गस्त कर रहे एसआई पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एसआई छर्रा लगने से घायल हो गए। मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। घायल एसआई प्रवीण को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूमि विकास बैंक के पास में लगा हुआ ऑल बैंकिंग एटीएम है। वहां 2:15 बजे के आसपास कस्बे के S.I. प्रवीण कुमार गश्त कर रहे थे। एटीएम के बाहर एक व्यक्ति मोबाइल फोन से कुछ बात कर रहा था, संदिग्ध परिस्थितियों में देखकर हल्का इंचार्ज के द्वारा उसको रोका गया और उससे पूछताछ की जाने लगी। उसी समय एटीएम के अंदर से एक महिला और पुरुष बाहर आए और उनके द्वारा दरोगा के ऊपर अवैध असलहे से फायर किया गया। जिससे कि S.I. प्रवीण कुमार के छर्रे लग गये। घटना के बाद तीनों ही लोग मौके से फरार हो गए। मौके पर अन्य पुलिस बल के पहुंचने पर एटीएम के अंदर गैस कटर मशीन और एटीएम काटने के प्रयास के साक्ष्य मौजूद मिले। उप निरीक्षक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से तीनों ही व्यक्तियों जिसमें कि 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं, की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उनको पकड़ कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है।