शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ जिला पंचायत का कामकाज
बरेली : जिला पंचायत अध्यक्ष और निर्वाचित 60 सदस्यों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। संजय कम्युनिटी हाल में जिलाधिकारी नीतीश कुमार की मौजूदगी में बोर्ड का गठन होने के बाद जिला पंचायत की समितियों के गठन पर विचार किया गया। इसके बाद सदस्यों से विकास के प्रस्ताव मांगे गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने निर्वाचित सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
13 जनवरी को ही जिला पंचायत का कार्यकाल पूरा हो गया था। उसके बाद से ही जिलाधिकारी प्रशासक के रूप में जिला पंचायत का काम संभाल रहे थे। फिलहाल छह महीने की देरी से नई पंचायत का गठन सोमवार को हो गया। अध्यक्ष रश्मि पटेल को डीएम नितीश कुमार ने शपथ दिलाई गई। इसके बाद अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। पूर्व मंत्री संतोष गंगवार, विधायक फरीदपुर डा. श्याम बिहारी, विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य, विधायक मीरगंज डीसी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
मेरा राजनीतिक वनवास खत्म हुआ..
रश्मि पटेल के ससुर सुभाष पटेल ने मंच संभालने के बाद कहा कि मेरा राजनीतिक वनवास इस पंचायत चुनाव में खत्म हुआ है। हमारा परिवार बरेली के लोगों की सेवा करता रहा है, आगे भी करता रहेगा। आयोजन में रश्मि पटेल के देवर प्रशांत पटेल भी मंच पर मौजूद रहे। पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष को विकास के नए खाके खींचने हैं, सभी सदस्यों को उन्हें सहयोग देना चाहिए।
शराब पीकर आए सदस्य, कहते रहे अपशब्द
जिला पंचायत सदस्य राकेश आयोजन के दौरान नशे में देखे गए। साथी सदस्य उन्हें संभालते रहे। वह मंच पर बैठे अध्यक्ष और विधायकों को अपशब्द कहते सुने गए। बाद में उन्हें बाकी सदस्यों के साथ सम्मानित करने के लिए मंच पर भी बुलाया गया। स्थिति को प्रशांत पटेल भांप चुके थे। इसलिए उन्हें एक और सदस्य के जरिये संभाला गया।
कोविड गाइडलाइन हुई तार-तार
शासन की गाइडलाइन के अनुसार मुख्य द्वार पर टेबल लगाकर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था थी, लेकिन लोग अधिक पहुंचे। महिला जिला पंचायत सदस्य अपने परिवारों के साथ संजय कम्युनिटी हाल पहुंची थी। दो गज दूरी का पालन तक नहीं हो सका।
ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण की तारीख भी इसी सप्ताह
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह के बाद इसी सप्ताह ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह भी होना है। चर्चा है कि शपथ ग्रहण 15 जुलाई तक हो जाएगा। इसके लिए शासन के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।