फतेहगंज पश्चिमी का गांव मकरना जनपद का पहला पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड हुआ गांव
बरेली : बरेली जनपद ने कोरोना को परास्त करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है। वैक्सीनेशन में भी सक्रियता बनी हुई है और फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकरी को जिले का पहले वैक्सीनेटेड गांव होने का गौरव प्राप्त हुआ है। जनपद की 1185 ग्राम पंचायतें पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हों गई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर. एन सिंह इस उपलब्धि पर संतुष्ट नजर आते हैं। कहते हैं कि फतेहगंज पश्चिमी में स्वास्थ्य विभाग को अन्य सहयोगी विभागों जैसे कि पंचायत विभाग, आईसीडीएस और ग्राम्य निगरानी समितियों का अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक सक्रिय सहयोग मिला जिसके कारण पूर्ण रूप से गांव मकरनी को वैक्सीनेटेड करने में सफलता प्राप्त की गई। डॉक्टर सिंह बताते हैं कि प्रधान अनीता देवी, एएनएम संतोष वालिया, आंगनबाड़ी रामबेती और आशा पूनम ने बड़ा सक्रिय योगदान दिया।
इस गांव की कुल आबादी 1904 है। जिनमें से 18-44 वर्ष की आयु वाले 520 लोगों को वैक्सीन लगाई गई तथा 45 वर्ष से ऊपर के 437 लोगों को वैक्सीन लगी। गांव में 18 साल से कम लोगों की आबादी 902 है और 45 गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगी। इस प्रकार पूरा गांव मनकरी पूर्ण वैक्सीनेटेड गांव की श्रेणी में आ गया।
डॉक्टर आर. एन. सिंह बताते हैं कि प्रधान अनीता देवी स्वयं भी दो दिन गाँव में गली गली गईं और एएनएम ने गाँव में ही अलग अलग जगह सत्र लगाए। जो व्यक्ति किसी बीमारी की वजह से या कोई दवा चलने की वजह से संकोच कर रहे थे , उनको प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने आश्वस्त किया। गाँव मनकरी में सुबह 7 बजे उन लोगों के लिए वैक्सीन का विशेष सत्र लगाया गया जो समय से पहले ही काम करने चले जाते हैं। इस काम में एएनएम संतोष वालिया एवं दीप्ति के काम की प्रशंसा की गई। एडीओ पंचायत क्षत्रपाल का सहयोग भी सराहनीय रहा। डॉक्टर आरएन सिंह कहते हैं कि इसी तरह का सहयोग अन्य गावों में भी मिल रहा है और जल्द ही अन्य गांव भी पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड घोषित किए जाएंगे।