परिक्षा देने पहुंचे छात्र छात्राओं ने किया हंगामा
बरेली : बाबा रामदास डिग्री का्लेज मे बीएससी एग्रीकल्चर और आनर प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए गुलडिया गौरी शंकर डिग्री का्लेज के छात्रो ने परीक्षा केंद्र पर स्टाफ को अनुपस्थित देखकर हंगामा लिया। डिग्री कालेज के सामने बरेली-बदायूं रोड को जाम कर दिया। छात्र हाईस्कूल, इंटर की तरह स्नातक छात्रों को प्रमोट करने की मांग कर रहे थे। एक घंटे तक सडक जाम रहने से दोनों ओर छोटे बडे वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जाम में फसे वाहनों, बच्चे महिलाएं तेज धूप की गर्मी से परेशान हो कर पसीना पसीना होते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा कर जाम खुलबाया।
गुलडिया गौरी शंकर डिग्री का्लेज मे बीएससी एग्रीकल्चर और आँनर प्रथम वर्ष के छात्रों मोहम्मद अनीस, अनुज कुमार, सुमित कुमार, हिमांशु ,विकास गंगवार, कुलदीप आदि ने बताया लॉकडाउन से पहले उनके पांच पेपर कराये गए उसके बाद बताया गया कि अब परीक्षा नहीं होगी। स्नातक के छात्रों को भी हाईस्कूल ,इंटर की तरह प्रमोट किया जायेगा। इससे सभी ने परीक्षा की तैयारी बंद कर दी। अब से दस दिन पहले नेट पर परीक्षा कराने की सूचना दी। इसमें परीक्षा केंद्र बाबा रामदास डिग्री का्लेज भोलापुर बनाया गया। नेट पर देखा स्कीम के अनुसार सोमवार की सुबह आठ बजे कालेज आये तो देखा कालेज में कोई स्टाफ मौजूद नहीं है। नौ बजे से परीक्षा कैसे होगी।
दूर दूर से परेशान होकर आये छात्र कालेज मैनेजमेंट को मीसिंग देखकर आक्रोशित हो गए परीक्षा रद्द कर प्रमोट करने की मांग करने लगे। छात्र हंगामा करते हुए कालेज के सामने सड़क पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर बाबा रामदास डिग्री कालेज का स्टाफ दस बजे आया। पुलिस को भी जाम की सूचना पहुंच गई। पुलिस ने छात्रों को समझा कर नौ बजे से लगा जाम दस बजे खुलवाया। जैसे तैसे छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हुये तो साढ़े दस बजे कांपिया बांटने का काम शुरू किया गया। तब कुछ छात्रों ने कापी बांटने बाली शिक्षिकाओं से अभद्रता शुरू कर दी। कुछ छात्र कांपिया लेकर भागने लगे। कालेज के शिक्षकों ने जैसे तैसे उग्र हुए छात्रों को परीक्षा देने के लिए बैठाया।
प्राचार्य डा पंकज शर्मा ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय और गुलडिया गौरी शंकर डिग्री कालेज से सोमवार को परीक्षा कराने की सूचना नहीं दी गई। नेट पर डाली स्कीम छात्रों ने देख ली। उसी के आधार पर छात्र परीक्षा देने के लिए सोमवार की सुबह आ गये थे। मैने छात्रों को कालेज पर हंगामा करने की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक के ओ एस देवेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने परीक्षा की स्कीम नेट पर पडी होने की जानकारी दी। उसके बाद स्टाफ को लेकर आया साढ़े दस बजे परीक्षा शुरू कराई। इसमें परीक्षार्थीयो ने जमकर हुड़दंग मचाया। कापियां लेकर भाग रहे थे। स्नातक एग्रीकल्चर के 336 और आनर के 60 छात्रों को प्रथम बर्ष की परीक्षा में शामिल होना था।