कर्मचारी कल्याण सेवा समिति द्वारा बरेली कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की मांग को लेकर धरना जरी
बरसात में भी अस्थायी कर्मियों का आंदोलन रहा जारी, पेड़ लगाकर आंदोलन को और तेज करेंगे कर्मचारी , मंगलवार को डी एम को 10 बजे देंगे ज्ञापन , सांसद धर्मेंद्र कश्यप को भी देंगे ज्ञापन
बरेली : सोमवार को बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बारिश होने के बाबजूद भी धरना प्रदर्शन जारी रहा ,बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारी 114 दिनों से भी अधिक से आंदोलन करके बरेली कॉलेज को राज्य / केन्द्रीय यूनिवर्सिटी बनाने और अपने सभी अस्थाई कर्मियों को स्थायी करने को आंदोलन कर रहे हैं आज भी कर्मचारी आंदोलन स्थल पर जोरदार नारेवाजी करते हुए दते रहे जबकि पानी बरस रहा था कि कर्मचारी कल देंगे डी एम को ज्ञापन । सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि हम कर्मचारी सांसद धर्मेंद्र कश्यप जी से भी मिलकर ज्ञापन देंगे ।
सोमवार को आंदोलन का संचालन हरीश मौर्य ने किया , आंदोलन परदोदराम ,राजाराम ,मुकेश , बली अहमद , दीपक , रामु , सरन , रामपाल, राजीव कुमार ,शरद मुनीम , दयाशंकर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।