पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया अस्पताल में भर्ती
बरेली : पीआरवी 0216 को दिनांक बुधवार को सुबह 07:44 बजे इवेंट 1657 पर थाना सीबीगंज अन्तर्गत परदौली चौराहे के पास से कॉलर ने सड़क दुर्घटना की सूचना दी।इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 27 एएक्स 6476 के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जाकर खाई में गिर गयी। जिसमें सवार 05 बच्चे 02 महिलायें व 03 पुरूष में से एक महिला , पुरूष व 02 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर प्राइवेट वाहन तथा पीआरवी की मदद से सभी घायलों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी जो मौके पर आ गये थे।