काली स्पलेंडर से आए थे सपा नेता पर हमला करने वाले बदमाश
बरेली : मां और पड़ोसी संग आइसक्रीम खाकर घर लौट रहे सपा नेता पर हमला करने वाले बदमाश काली स्पलेंडर मोटरसाइकिल से आए हुए थे। तीनों अंगोछे से अपना मुंह ठके हुए थे। सीसीटीवी में बदमाश कैद हो गए है लेकिन, अंगोछे से मुंह ठके होने के चलते उनकी पहचान नहीं हो सकी। मोटरसाइकिल पर नंबर दर्ज नहीं थे। फिलहाल, बुधवार को प्रेमनगर पुलिस ने अनमोल तिवारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मंगलवार देररात रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनमोल तिवारी मां नीरज तिवारी व पड़ोसी रितेश पाठक संग आइसक्रीम खाने निकले थे। धर्मकांटे के पास से वह आइसक्रीम खाकर निकले ही थे कि घर के पास बाइक सवाद बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर बरसा दिया। बदमाशों का दुस्साहस देकर गार्ड ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे बदमाश भाग खड़े हुए थे। बड़ी अनहोनी होने से टल गई थी। अनमोल ने आरोप अपने सौतेले भाई ऋषभ तिवारी व अमित तिवारी पर लगाए थे।
आरोप लगाया था कि प्रापर्टी के विवाद के चलते दोनों ने मिलकर उनपर हमला कराया है। दोनों के खिलाफ अनमोल की ओर से रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, मामले में ऋषभ तिवारी ने अनमोल के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। घटना के समय से लेकर बुधवार सुबह आठ बजे तक वह जिस होटल में काम करते हैं, वहां रहें। होटल स्टाफ व सीसीटीवी से पुलिस इसकी तस्दीक करा सकती है।
शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर ने जानकारी देते हुए बताया
मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।