कूड़ा डालने के विरोध पर दरोगा ने बुर्जुग का तोड़ा हाथ
इज्जतनगर पुलिस ने डाला समझौते का दवाब, एसएसपी के आदेश दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली : कूड़ा डालने के विरोध पर दरोगा मनीष कुमार ने वृद्ध अवधेश प्रसाद से मारपीट कर उनका हाथ मरोड़ दिया, इससे हड्डी टूट गई। उनकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वाले पहुंचे तो दरोगा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर दरोगा मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इज्जतनगर की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले अवधेश प्रसाद के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे नगर निगम की गाड़ी कूड़ा उठाने पहुंची तो वह घर से कूड़ा लेकर निकले। रास्ते में पड़ोसी ओम के घर में किराए पर रहने वाले दरोगा मनीष कुमार मिले। कूड़ा डालने को लेकर दरोगा उनसे बहस करने लगा और गाड़ी में कूड़ा डालने से मना किया। इसी बीच दरोगा ने रौब दिखाते हुए उन्हें लात-घूसों से पीटा और हाथ मरोड़ दिया। उनके हाथ की हड्डी टूट गई। सूचना मिलने पर बैरियर वन चौकी पुलिस पहुंची लेकिन उसने दरोगा पर कार्रवाई नहीं की, बल्कि उन पर ही समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया। वह पुत्र सुभाष के साथ थाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने कहा कि इलाज में जितना खर्चा हुआ, वह दिलवा देंगे लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद घटना की जानकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को दी तो उनके आदेश पर पुलिस ने अवधेश का जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर दरोगा मनीष कुमार पर रिपोर्ट की है।