फंदे पर लटका मिला सुमन का शव
एक साल पहले ही हुई थी शादी, मांग रहे थे दो लाख रुपये
बरेली : बारादरी के डोहरा गौंटिया में एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मायके वालों ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार हैं।
हाफिजगंज के धरमपुर गांव के रहने वाले पप्पू ने अपनी बेटी सुमन की शादी एक साल पहले बारादरी के डोहरा गौंटिया निवासी प्रमोद से की थी। पप्पू का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगे। प्रमोद ने उनसे दो लाख रुपये मांगे, लेकिन पप्पू ने 30 हजार रुपये ही पास होने की बात कही। इसके बाद प्रमोद और उसके घर वालों ने सुमन का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि 30 जून को दोपहर करीब दो बजे ससुराल वालों ने सुमन की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया। सूचना मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस भी आ गई। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पप्पू की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने पति प्रमोद, ससुर घनश्याम, सास मैना देवी, ननद और देवर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बारादरी नरेश मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम में फंदे से लटकने से मौत होना पाया गया है।
देवर ने दी भाभी की चिता को आग
पोस्टमार्टम के बाद ससुराल वाले सुमन के शव को डोहरा गौंटिया गांव में ले गए। यहां श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। खास बात यह रही कि श्मशान भूमि में पति के अलावा सभी लोग मौजूद थे। पुलिस भी मौजूद थी। गिरफ्तारी के डर से पति नहीं आया तो देवर ने भाभी की चिता को आग दी।