रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन
50 किमी दूर बनाए जा रहे परीक्षा के सेंटर
बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार को सेंटर दूर बनाए जाने से नाराज छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि टूटे रास्ते और गड्डों के बीच सेंटर तक पहुंचना मुश्किल है। कहाकि उनके पास के ही महाविद्यालय जहां मात्र 80 छात्र पंजीकृत हैं, उसे स्वकेंद्र बनाया गया है। जबकि जहां 300 से 500 छात्र तक हैं, उन महाविद्यालयों के सेंटर दूसरी जगह क्यों भेजे गए। छात्रों ने प्रशासनिक भवन में परीक्षा नियंत्रक के कमरे के बाहर जमकर हंगामा किया।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए 9 जुलाई को स्वकेंद्र प्रणाली के तहत परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई थी। इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 548 महाविद्यालयों के लिए 312 सेंटर बनाए गए थे। इसके बाद दो दिन का अवकाश पड़ गया, जिसके चलते कोई आपत्ति नहीं लगाई जा सकी। सोमवार को जब विश्वविद्यालय खुला तो कई महाविद्यालयों के प्रबंधक और प्राचार्यों ने वहां पहुंच कर आपत्ति जताई।
बताया कि परीक्षा केंद्र बहुत दूर है, वहां तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को दिक्कत होगी। लेकिन परीक्षा नियंत्रक ने साफ इंकार कर दिया था कि वह अब कुछ नहीं कर सकते हैं। इसकी जानकारी पर मंगलवार को शेरगढ़ स्थित मुक्ता प्रसाद महाविद्यालय के कई छात्र विश्वविद्यालय पहुंच गए। उन्होंने प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंच कर पहले नारेबाजी की बाद में परीक्षा नियंत्रक का भी घेराव किया। छात्रों ने मांग की है कि उनके परीक्षा केंद्र को नजदीक बनाया जाए या स्वकेंद्र किया जाए।