बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन
बरेली : गुरुवार को बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है, यह समिति प्राइमरी तथा जूनियर हाई स्कूल संचालकों की समस्याओं को उठाएगी।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश ने बताया कि समिति का उद्देश्य स्कूल संचालकों समस्या को शासन तक पहुंचाकर उसका निराकरण कराने का काम होगा। कहा कि कोरोना काल चलते पिछले 15 माह से स्कूल बंद है, जिसकी वजह से स्कूल संचालक आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं,और सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। इसी वजह से प्रदेश के बहुत से स्कूल बंद हो गए हैं, जिसको लेकर समिति हर स्तर तक संघर्ष करेगी।
समिति के महासचिव राजीव यादव ने कहा यह समिति दूरदर्शी सोच रखने वाली समिति है,और स्कूल संचालकों की हर समस्या में उनका साथ देगी। उन्होंने स्कूल खोले जाने तथा अन्य समस्याओं को लेकर कहा कि इसको लेकर पूरी समिति सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि बरेली,मुरादाबाद मंडल के अलावा आगरा,मेरठ मंडल में भी समिति जल्द विस्तार करेगी। 1 वर्ष के अंदर यूपी के कई मंडलों में समिति का विस्तार होगा।
समिति के संयुक्त महासचिव अवनीश स्नातक ने कहा, समिति स्कूल संचालकों को शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को भी मुहैया कराएगी और तमाम योजनाओं से लाभान्वित भी कराएगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर शिक्षा में होने वाले बदलाव के बारे में भी समिति जानकारी देगी।
संस्था के कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज ने कहां कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी से गुजर रहे के स्कूल संचालकों को समिति में जुड़ने के लिए निशुल्क सदस्यता दी जाएगी।
समिति के विस्तार में सर्वेश पाठक को प्रदेश अध्यक्ष, राजीव यादव को प्रदेश महासचिव, अरविंद से स्नातक को संयुक्त महासचिव के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में विजय बहादुर सक्सेना, रामकृष्ण शुक्ला, वालेदीन पाल को उपाध्यक्ष तथा गिरीश पटेल,मनोज कुमार मिश्रा व राजेश पटेल को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद फराज को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, कार्यकारिणी में ह्रदयेश सिंह व संतोष राठौर को भी शामिल किया गया है।
इस वार्ता में प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा अरविंद शर्मा,शेर सिंह कश्यप, विनोद सिंह चौहान,उमाकांत मौर्य, सूरजपाल,राजीव पाल,नेतराम गुर्जर, ज्ञानप्रकाश वर्मा,छत्रपाल गंगवार, रनबीर सिंह,निरंजन देव, नजमुल हसन,केपी गंगवार, पंकज गुप्ता,मुकुट सिंह यादव, राजीव शर्मा,अरविंद गौड़, बेचन सिंह,संजय गुप्ता, सुनील सिंह,बीके गुप्ता,हिमांशु गुप्ता, मयंक मेहरोत्रा, प्रवीन यादव,संतोष यादव, एडवोकेट चंद्रप्रकाश गंगवार, भूख राम श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, नरेश विश्वकर्मा, रविंद्र कुमार,शशि पाराशरी, रूपाली गुप्ता आदि तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।