विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का किया जा रहा है आयोजन
बरेली : मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में 7 से 16 सितम्बर तक विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एमओआईसी व डॉक्टर्स को निदेश दिये कि दिनांक 7 से 16 सितम्बर 2021 तक विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित एमओआईसी व डॉक्टर्स को निर्देश दिये कि अभियान आरम्भ होने से पूर्व सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएं उन्होंने कहा कि माईक्रोप्लान बनाकर टीमों तैयार कर बुखार 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों जिनको कोविड-19 की एक भी टीका नहीं लगवाया है, क्षय रोग, गर्भवती महिलाओं आदि का चिन्हीकरण किया जाए।
इस अभियान में आशा, एएनएम को कार्य में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि दिनांक 6 सितम्बर को कोविड-19 का टीकाकरण का एक लाख के ऊपर का महाअभियान का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाना है। सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि कोविड-19 टीकाकरण माह अभियान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम प्रधानों आदि का सहयोग लेते हुए लोगों का टीकाकरण हेतु पोर्टल पर पंजीकृत पहले कराएं जिससे समय व तिथि को उनका टीकाकरण किया जा सके।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष/महिला, एसीएमओ, डाक्टर्स तथा एमओआईसी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।