एसआई सनी चौधरी ने ढाई सौ ग्राम चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में लगातार पुलिस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है बरेली के कोतवाली थाना के अंतर्गत बिहारीपुर चौकी पर तैनात एसआई सनी चौधरी ने ढाई सौ ग्राम चरस के साथ युवक को बरेली कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आए उसके बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।
जब पुलिस प्रशासन द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुमित शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुनील शर्मा बताया आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बरेली कॉलेज के पास कालेवाडी का रहने वाला है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एस आई सनी चौधरी , कुलदीप कुमार डिंपल , संदेश और गुलशन शामिल रहे।