श्री राम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता केशव कृपा भवन बरेली में हुई सम्पन्न
बरेली : राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा श्री राम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता केशव कृपा भवन बरेली में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्या बरेली कॉलेज बरेली डॉ एन एल शर्मा जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक अतुल खंडेलवाल रहे विशिष्ट अतिथि डॉ एम एम अग्रवाल डॉ रविश अग्रवाल डॉ हिमांशु अग्रवाल रहे। निर्णायक मंडल में विमल यादव व डॉ रुचिन अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम का संयोजक रोहित राकेश व सह संयोजन आशु अग्रवाल ने किया। प्रतियोगिता में स्नेह सिंह को प्रथम सजल मोहन शर्मा द्वितीय व आयुषी मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वैदेही ,अंकिता व हार्दिक ने विशेष पुरुस्कार प्राप्त किया।आरएसएस के सह विभाग संघचालक ने कहा-राम के चरित्र को हम अपने जीवन में उतारे।कार्यक्रम संयोजक रोहित राकेश ने बताया प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता 15 अक्टूबर तक सम्पन्न होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता दो चरणों में होगी ।
पहले क्षेत्र के अनुसार और अंतिम प्रतियोगिता दिल्ली में अंतिम प्रतियोगिता 15 नवंबर, 2021 को प्रत्यक्ष होगी। प्रांतस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम को 5100, द्वितीय को 3100 तथा तृतीय को 2100 के पुरस्कार दिए जाएँगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 31000, द्वितीय को 21000 और तृतीय को 11000 का पुरस्कार दिया जाएगा।