शिरीष मेहरोत्रा बाेले- बरेली से मिले सम्मान का रहूंगा कर्जदार
बरेली : उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन बनने पर बार एसोसिएशन के सम्मान से गदगद शिरीष मेहरोत्रा ने कहा कि वह बरेली से मिले सम्मान एवं स्नेह के सदैव ऋणी रहेंगे। उसे अदा करना उनके बस की बात नहीं है। शिरीष मेहरोत्रा बार सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए योजनाओं की घोषणा पर सभागार कई बार तालियों से गूंज उठा। वक्ताओं ने अपने संबोधन में उनके पिता स्व रमेश कुमार मेहरोत्रा से जुड़े किस्से सुनाए। वक्ताओं ने एक स्वर में उन्हें बर काउंसिल ऑफ इंडिया का चेयरमैन बनने की शुभकामनाएं दी।
शिरीष ने बताया कि पूरे प्रदेश में वकीलों के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपए मेडिकल एड के लिए जारी किए जाएंगे। युवा अधिवक्ताओं को पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे । लाइब्रेरी फंड दिलाए जाने की घोषणा पर उन्होंने जमकर तालियां बटोरीं। उन्होंने कहा कि युवा वकीलों को 28 साल की उम्र तक पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष लाइब्रेरी फंड में मिलेंगे। कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को मंजूरी दिलाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
दिल्ली का रास्ता यूपी से जाता है। चुनावी मौके पर वे पूरी ताकत झोंक देंगे। इसके लिए उन्हें अधिवक्ताओं की आहुति की जरूरत है। प्रस्तावित एक्ट में किसी अधिवक्ता को धमकाने पर दो साल की सजा व दस लाख जुर्माने का प्रावधान है। सभागार में फोटो देख हुए खुश बार एसोसिएशन ने वकालत में पहचान बनाने वाले दिवंगत अधिवक्ताओं की फोटो सभागार में स्थापित की हैं। जिसमें अपने पिता की फोटो देखकर उन्होंने खुशी का इजहार किया।
उनके पिता कई दशक बार काउंसिल के सदस्य रहे एवं बार काउंसिल के चेयरमैन भी बने। वरिष्ठ अधिवक्ता कौसर अली खां ने शिरीष की तीन पुश्तों से संबंध जोड़ा तो बार अध्यक्ष घनश्याम शर्मा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी शिरीष के परिवार से जुड़े कई प्रसंग सुनाए। समारोह को पूर्व अध्यक्ष आरके सारस्वत, अनिल भटनागर, पूर्व डीजीसी राजेश यादव, शशिकांत शर्मा, धर्मवीर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। समारोह में पूर्व सचिव चंद्रशेखर, अमजद सलीम, शौकत अली खां, शंकर सक्सेना, जुबैर अमजद, सीपी सिंह, अमित बिसारिया, संतोष श्रीवास्तव सहित बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। समारोह का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने किया।
स्वागत के लिए लाइन में लगे अधिवक्ता
बार एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने संचालन के दौरान एक-एक करके सभी को माल्यार्पण का मौका दिया। अपनी बारी के इंतजार में अधिवक्ताओं की लंबी लाइन लग गई। मालाओं के बोझ से दबे मुख्य अतिथि को कई बार मालाएं उतारकर बोझ हल्का करना पड़ा। वरिष्ठ अधिवक्ता मिलन गुप्ता ने वट वृक्ष भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।