शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा जनता का विश्वास खो चुकी है भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार

पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की हत्या, महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, काला कृषि कानून, स्वास्थ्य व्यवस्था में बदहाली आदि को लेकर 15 जुलाई को चारो तरफ से कलेक्ट्रेट घेरकर प्रदर्शन करेंगे सपाई

बरेली : महानगर समाजवादी पार्टी की विशेष बैठक पार्टी कार्यालय पर 15 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार तहसील स्तरीय प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा प्रदेश मे हुए आम पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली हार से यह साबित हो गया था कि योगी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है जिसके बाद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटकर जबरदस्ती चुनाव जीतने का काम किया भाजपा के लोगों ने खुली गुडंई कर महिलाओं का भी अपमान किया जिसको जनता भूलेगी नहीं इन्हें 2022 में सबक सिखाएगी, भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिल सका लकी महंगाई में उसकी कमर तोड़ दी है अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के इस्तीफे लेकर केंद्र सरकार ने अपनी विफलता पर मुहर लगा दी है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने कहा कि आज की भाजपा सरकार ने इंदिरा गांधी शासन की तरह इमर्जेंसी की स्थिति पैदा कर दी है लेकिन इन्हें याद रखना चाहिए जिस तरह इमरजेंसी के बाद कांग्रेस का जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया था उसी प्रकार पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार भी जनता के मुद्दों की अनदेखी एवं बड़े उद्योग घरानों के इशारे पर चलने के कारण आने वाले चुनाव में जनमत खो देगी।

महानगर महासचिव पार्षद गौरव सक्सेना ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित 15 जुलाई को महानगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ता चारों तरफ से कलेक्ट्रेट को घेरकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का काम करेंगे, जिसमें बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, काला कृषि कानून, महिलाओं से दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य सेवाओं में बदहाली, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे आदि मामलों पर महामहिम राज्यपाल का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।
बैठक के अंत में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी जी ने बसपा छोड़कर आए सेक्टर प्रभारी रामदास सागर फौजी एवं लखन बाल्मीकि को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

बैठक में इंजीनियर अनीस अहमद, साधना मिश्रा, शेर सिंह गंगवार, गोपाल कश्यप, हसीब खान, हैदर अली, शाहजेब हसन, कलीमउद्दीन, वैभव गंगवार, खालिद खान, दीप्ति पांडे, जितेंद्र मुंडे, डालचंद बाल्मीकि, हरिसिंह वरदान, विशाल कश्यप, अनुज आनंद, अशफाक, मान सिंह यादव, सूरज वर्मा, अकील गुड्डू पार्षद, अलीम सुल्तानी पार्षद, उस्मान अल्वी पार्षद, फिरदोस अंजुम पार्षद, नरेश पटेल पार्षद, अंजुम शमीम पार्षद, मेराज अंसारी पार्षद, इम्तियाज पार्षद, अब्दुल जब्बार, जहीरूद्दीन मुन्ना, ओमपाल प्रजापति, अनिल पाल, मृत्युंजय मिश्रा, मुकेश पांडे, रामसेवक प्रजापति, संजीव कश्यप, राजेश मौर्य, पप्पू राना, नफीस अहमद आजाद, नीटू कश्यप, शिव कुमार प्रजापति, समर्थ मिश्रा, बाबा मियां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: