शाह ओलिमा ए काउंसिल बोर्ड का किया गया गठन
बरेली : राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी नासिर अली शाह ने अपने राष्ट्रीय कार्यालय मैं मीटिंग का आयोजन हुआ इस प्रोग्राम में मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज का एक प्रस्ताव रखा प्रस्ताव में शाह उलमा ए काउंसिल बोर्ड का गठन का प्रस्ताव पारित किया गया इस बोर्ड को बनाने की वजह मुस्लिम समाज में लाखों उलमा ए दीन एवं लाखों तालवे ईलम एक प्लेटफार्म देने का मकसद है।
हजारों लोगों की कहने पर की हिंदुस्तान में सबको एक करने वाला एक बोर्ड का गठन किया जाए ताकि सभी सभी मुसलमान इस बोर्ड से जुड़ सकें और अपने मजबी मामले दुरुस्त करा सकें और कुरान और अहलेबैत हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के बताए रास्ते पर तमाम मुसलमानों को दीन की रोशनी में उनको तैयार किया जा सके यह बोर्ड मसलक पीर मुरीद पर आधारित नहीं है। यह बोर्ड शरीयत और अपने देश के संविधान पर चलाया जाएगा इस बोर्ड का मकसद शरीयत में हमारे समाज ने क्या योगदान दिया है और देश की जंगे आजादी में क्या- क्या कुर्बानियां दी है दीनी और दुनिया की खिदमत हमारे शाह समाज एवं सभी मुस्लिम समाज ने जो कुर्बानियां दी हैं उनको पूरी दुनिया के सामने रखना और उस पर रिसर्च करना रहेगा।
इस बोर्ड से सभी तालवे ईलम उलमा ए दीन सभी मदरसे स्कूल के लोग जुड़ सकेंगे और इस बोर्ड के माध्यम से दीन और दुनिया भी कुर्बानियां और हिस्सेदारी को किताबों के जरिए साया किया जाएगा। मैं तमाम हिंदुस्तान के उलमा ए दीन को दावत देता हूं इस बोर्ड से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर, 969014443 पर संपर्क करें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नाजिम शाह, जिला अध्यक्ष डॉ हसरत अली , महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ अल्वी, कासिम शाह, निसार शाह, हनीफ टेलर, ईसकात, इरशाद, जाफर अली, पप्पू अब्राहिम आदि लोग मौजूद रहे।