बरेली के प्रेम नगर में हुआ सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
बरेली : उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में देह व्यापार का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं तो वही कोरोना काल में कुछ लोग ब्यूटी पार्लर या मसाज पार्लर की आड़ में इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
देह व्यापार कहीं ना कहीं विभिन्न बीमारियों को दावत देने का काम कर रहा है इसको करने से एचआईवी एड्स जैसी बीमारियां फैलती है और इसका इलाज भी होना कहीं ना कहीं असंभव है।
बरेली के चौपला के पास देह व्यापार चलता है लेकिन पुलिस द्वारा उस पर लगाम लगा चुकी है, परंतु शहर के ऐसे कई थाना क्षेत्र हैं जहां पर पुलिस प्रशासन को चकमा देकर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
रविवार को बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है , यह देह व्यापार अशरफ खां चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को चकमा देकर किया जा रहा था। प्रेमनगर थाना प्रभारी शीतांशु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया उनको जब इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल ही संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करनी शुरू कर दी और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने एक महिला को भास्कर हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है, बाकी अन्य महिला 2 महिलाओं को गांधीपुरम के फेस 2 और 4 पुरुषों को हार्टमन स्कूल के पास से किया गिरफ्तार किया है। मौके पर से सभी के पास से पुलिस ने आपत्तिजनक दो पैकेट किये बरामद किए हैं थाना प्रेमनगर पुलिस पकड़ी गई महिलाओं पुरुषों से पूछताछ कर रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार थाना प्रेमनगर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
बरेली थाना प्रेमनगर पर गांधीपुरम चौकी अशरफ खां छावनी के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गई और व्यक्ति के द्वारा बताया गया उनके मकान में किराए पर रह रहे किराएदार अपनी पत्नी के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का कार्य करते हैं सूचना पर यकीन करते हुए सीओ सिटी फर्स्ट, एसएचओ प्रेमनगर, एसपी सिटी, महिला आरक्षी के साथ मौके पर पहुंचकर मकान में छापेमारी की, छापेमारी के दौरान मकान से 8 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें 5 पुरुष 3 महिलाएं शामिल है और मौके पर सर्च करने पर 5 पैकेट आपत्तिजनक वस्तु, 8 मोबाइल और ₹3600 बरामद हुए।
थाने लाकर गिरफ्तार किए हुए लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह पैसों के लिए देह व्यापार करते थे।
फिलहाल पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितने दिनों से देह व्यापार चल रहा था।