समाजवादी पार्टी ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

बरेली : समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड और समाजवादी छात्र सभा के जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं देश – प्रदेश में बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों, शिक्षा के निजीकरण, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बरेली में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड और समाजवादी छात्र सभा के  जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन में डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को कम करने, शिक्षा के निजीकरण को समाप्त करने, देश व प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को काबू करने, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया है। सरकारी विभागों में रिक्त पड़े स्थानों पर तुरंत भर्ती करने की मांग की गई है। साथ ही नए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है। कोरोना काल के समय के  बिजली के बिल की माफी, लोन के ब्याज की माफी, ट्रांसपोर्ट के टैक्स की माफी की मांग भी की गई है। साथ ही फ्रंटल संगठनों ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से लूट,हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। छात्राएं, युवतियां और महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अपराधियों पर कानून का इकबाल खत्म हो गया है, संगठनों ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।