बरेली में आर्यन बने सलमान को जेल, दो दोस्त भी पकड़े
बरेली : आर्यन गुप्ता बनकर दूसरे संप्रदाय की किशोरी से प्रेम संबंध बनाने के आरोपित सलमान खान को रविवार को जेल भेज दिया गया। किशोरी के स्वजन लव जिहाद, मतांतरण की साजिश का आरोप लगाते रहे, मगर पुलिस ने अपहरण, धोखाधड़ी व साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया। आरोपित के दो साथियों को भी पकड़ा गया है।
भमोरा क्षेत्र में रहने वाली 11 वीं की छात्रा की फेसबुक के जरिये सलमान से जान पहचान हुई थी। वह आर्यन गुप्ता के नाम से फेसबुक आइडी चलाता है। एक वर्ष तक दोनों में चैटिंग व फोन पर बात होती रही। प्रेम संबंध हो गए। स्वजन को भनक लगी तो उन्होंने किशोरी को डांट दिया था। जिसके बाद सात जुलाई को सलमान भमोरा पहुंचा और किशोरी को अपने साथ ले गया। पुलिस में शिकायत होने पर तलाश शुरू हुई तब सलमान अलीगढ़ में पकड़ा गया। वहां पहुंचने के बाद ही किशोरी को पता चला कि वह आर्यन नहीं, बल्कि सलमान खान है। शनिवार को दोनों को भमोरा लाया गया। किशोरी के पिता का कहना है कि सलमान की मदद में रूई की मंडी, हाथरस निवासी हनी शर्मा व कालेज रोड, हाथरस निवासी चिराग भी फोन करता था। इन दोनों को भी पकड़ा गया है।
रविवार को हाथरस के सासनी गेट निवासी सलमान को जेल भेज दिया गया। किशोरी का मेडिकल कराना था, मगर उसने इन्कार कर दिया। पुलिस का कहना है कि वह घर नहीं जाना चाहती, मगर नाबालिग है इसलिए उसके बयान मायने नहीं रखते। सोमवार को कोर्ट में उसके बयान कराए जाएंगे।
सीओ चमन सिंह चावड़ा ने बताया
सलमान को धारा 363, 366, 120 बी और 420 के तहत जेल भेजा गया है। किशोरी के बयान के आधार पर पाक्सो के तहत कार्रवाई होगी।