सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सैकेन्ड्री पब्लिक स्कूल का 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
बरेली : सफलता के उद्घोश के साथ निकला सेक्रेड हार्ट्स की दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम। मंगलवार को 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में सेक्रेड हार्ट्स के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
इस श्रृंखला में अर्शित कुमार ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शिव पाण्डेय रहे जिन्होनें 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा 97.4 प्रतिशत अंक लाकर मोहम्मद जमान तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय की निदेशिका राधा सिंह , डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ . उर्मिला वाजपेयी ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।