रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
बरेली : शनिवार को लॉकडाउन के दौरान बरेली के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक के प्रांगण में रोटरी क्लब रोहिलखण्ड बरेली के द्वारा 12 वा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन आईएमए हॉल में किया गया।कार्यक्रम संयोजक कुलदीप अरोड़ा और गौरव साहनी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
कैंप का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल के द्वारा किया गया।कैंप में सभी सदस्यों एवं कई समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हर वर्ष की तरह इस बार भी क्लब ने 100 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने बताया कि हमारा क्लब ब्लड डोनेशन के कार्य में हमेशा ही आगे रहा है। आई एम ए के द्वारा जब भी रिक्वेस्ट आती है क्लब डोनर्स के साथ तैयार रहता है। क्लब स्तर पर भी एक डोनर लिस्ट बना रखी है जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ही डोनर उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।
ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान आइएमए में ब्लड बैंक के प्रांगण में पहुंचे बरेली के पूर्व मेयर डॉ आईएस तोमर
बरेली के पूर्व महापौर व क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आईएस तोमर ने पहुंच कर निरीक्षण किया और वहां पर आए सभी डोनर्स का उत्साहवर्धन भी किया उन्होंने कहा नियमित रूप से हम सभी को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान महादान है यदि हम रक्तदान करते हैं तो हमारे रक्त का संचालन सही रूप से होता रहेगा उन्होंने इस कैंप का आयोजन करने के लिए पूरे रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली को बधाई भी दी।
डोनर्स को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
शनिवार को कैंप में शहर के मुख्य व्यवसाई विकास कपूर, योगेश मेहरोत्रा, समाजसेवक विकास जैन (भारत विकास परिषद) ने भी रक्तदान किया।
क्लब ने पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को किया सम्मानित
पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आई एस तोमर, रवि प्रकाश अग्रवाल, पी पी सिंह, किशोर काटरू , टी पी एस सेठी , डॉ रवि मेहरा , क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट संजय रैकरिवाल , पास्ट प्रेसिडेंट नीरज खुराना,दीपांशु मित्तल, संजीव साहनी, मनीष मित्तल ,वरुण मित्तल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने के लिए क्लब को किया सम्मानित
आइएमए ब्लड बैंक की तरफ से रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली को इस विशेष कैंप का आयोजित करने के लिए मोमेंटो और सर्टिफिकेट भी दिया गया।
सचिव मोहित मेहरोत्रा के साथ क्लब के सदस्य हिमांशु छाबड़ा, भारत भाटिया , अमित विजयन, विशाल गर्ग , अंकित खंडेलवाल संजीव जैन , संजीव साहनी , पुनीत मित्तल , सौरभ भसीन , सूरज गुप्ता , मोहित अग्रवाल , अनुराग सिंह , डॉ रुचिल , अरुण वाधवानी उपस्थित रहे।