रोटरी क्लब ने शिक्षकों का किया सम्मान
बरेली : रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली के सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालय मनकारी में शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया।अवॉर्ड फंक्शन में बेसिक शिक्षा परिषद फतेहगंज में कार्यरत 10 अध्यापकों को अवॉर्ड दिया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय मनकरी से प्रधानाध्यापक रमेश चंद पपने, सहायक अध्यापक प्रवीन पंत शिक्षामित्र शकुंतला, प्राथमिक विद्यालय गोहाना से प्रधान अध्यापक विकास जैन, प्राथमिक विद्यालय उदयपुर बन्नोजान से डॉ अमित यादव , फतेहगंज प्रथम से प्रधानाध्यापक दिव्या कुशवाहा ,रहपुरा जागीर से प्रधानाध्यापक प्रियंका मेहरोत्रा कम्पोजिट विद्यालय कुरतरा से सुमन रानी और कम्पोजिट स्कूल खानपुर से भावना जोशी को सम्मानित किया गया साथ राजकीय विद्यालय तालगोटिया से प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र मौर्य को भी नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट संजय रेकरीवाल ने कहा कि शिक्षक दुरस्थ क्षेत्रों में जाकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में विशेष योगदान दे रहे हैं, ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करना हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है । अध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने बताया कि रोटरी क्लब रोहिलखंड हर साल शिक्षक दिवस के उपलक्ष में नेशन बिल्डर अवॉर्ड देता आया है और इस तरह से ग्रामीण आंचल में आकर अवार्ड देना वास्तव में एक गौरव की बात है।
कार्यक्रम में क्लब के सदस्य मोहित महरोत्रा ,साहिल गुप्ता विशाल गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक एवं आगामी अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु छाबड़ा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अमर द्विवेदी जी के द्वारा किया गया।