विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई सम्पन्न
बरेली : मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में आज विकास कार्यों की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख के ऊपर निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य अब तक कितना किया गया है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में पाया कि उ.प्र. आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड के द्वारा तहसील बहेड़ी रिछा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य भौतिक प्रगति 49 प्रतिशत हुआ है फर्श कार्य हेतु पीसीसी का कार्य प्रगति में है किन्तु पिछले एक माह से कार्य बन्द है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिये कि जो अधिशासी अभियन्ता बिना बताये छुट्टी पर है उनका एक दिन का वेतन रोका जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर निर्माण कार्य हो गए उनको चेक कराया जाए।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है उनको संबंधितों को हैंडओवर करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जो शौचालय बने है उनका प्रयोग हो रहा है या नहीं इसके लिए टीम बनाकर शौचालयों को चेक कराएं। उन्होंने पीएमजेएसवाई के द्वारा सड़कों का मेन्टीनेस किया गया है उसको चेक कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जो आईजीआरएस की पेंडिग शिकायतें हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएसटीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।