30 जून को टूटा प्रदेश में बिजली आपूर्ति का रिकार्ड, बरेली के अफसरों ने भेजा सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव
बरेली : भीषण गर्मी की वजह से बीती 30 जून को बिजली आपूर्ति ने जिले ही नहीं बल्कि राज्य का रिकार्ड तोड़ दिया। हालांकि जून महीने के मध्य से जुलाई के शुरुआती हफ्ते तक बिजली ने कई बार दगा दिया। दिक्कत बिजली आपूर्ति की नहीं बल्कि समस्या ओवरलोडिंग की वजह से होने वाले फाल्ट बने थे। ऐसे में अब जिले के कई सब स्टेशनों ने क्षमता बढ़ाने की कवायद शुरू करते हुए प्रस्ताव भेजे हैं।
दरअसल, इस बार गर्मी के मौसम में कई फाल्ट हुए। इसकी प्रमुख वजह थी कि कुछ साल पहले लगे ट्रांसफार्मर बढ़ती जनसंख्या और इस वजह से इलेक्ट्रानिक आइटम का उपयोग बढ़ने का लोड नहीं ले सके। जिले में 500 से ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंके। अब ग्रामीण और शहरी इलाकों में भी सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
किला सब स्टेशन ओवरलोड, रहपुरा में शुरू होने का इंतजार
जिले के ग्रामीण इलाके के डिवीजन दो ने लालफाटक सब स्टेशन के लिए क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर इसे पास करा ही लिया है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लग भी जाएगा। वहीं, शहर के डिवीजन-दो में किला सब स्टेशन भी ओवरलोड है। हालांकि यहां अधिकतम 30 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है। इससे ज्यादा क्षमता किसी सब स्टेशन की नहीं हो सकती। रहपुरा चौधरी में 30 एमवीए का एक और सब स्टेशन बनना प्रस्तावित था, जिससे किला सब स्टेशन के कुछ इलाकों का लोड यहां दिया जा सके। लेकिन किसी वजह से काम अटका हुआ है।
दुर्गानगर में भी 10 एमवीए की क्षमता की जरूरत
नगरीय विद्युत वितरण खंड-तीन यानी शहर के तीसरे डिवीजन के दुर्गानगर सब स्टेशन की अभी क्षमता पांच एमवीए हैं। जबकि यहां से करीब सात हजार से ज्यादा उपभोक्ता जुड़े हैं। ओवरलोड होने पर अभी तक इज्जतनगर सब स्टेशन के फीडर से सप्लाई लेकर किसी तरह बिजली महकमे के अधिकारी काम चलाते हैं। ऐसे में अब यहां की जरूरत 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की है। इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। हालांकि प्रस्ताव पर हरी झंडी मिलना बाकी है।