बरेली में रश्मि पटेल को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किया गया नियुक्त
बरेली : भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के द्वारा जे एम विस्तारा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार रश्मि पटेल सदस्य जिला पंचायत वार्ड नंबर 57 को बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के भाजपा ने दावेदार की घोषणा कर दी। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह गुरुवार की शाम रश्मि पटेल के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी। गौरतलब है कि रश्मि पटेल का नाम दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था। रश्मि पटेल को जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए भाजपा समर्थित निर्वाचित 13 सदस्यों के इतर 18 और सदस्यों का समर्थन चाहिए।
उनके देवर प्रशांत पटेल 14 निर्दलीय और छह बसपा समर्थित निर्वाचित सदस्यों के साथ मुंबई और गोवा की सैर पर हैं। इस दौड़ मेंं दूसरे नंबर पर रेखा पटेल मानी जा रही थी। वही हाईकमान को भेजे गए पैनल में शामिल तेजस्वरी देवी ने दावा पहले ही छोड़ दिया था। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा के अनुसार लखनऊ से आए भाजपा नेताओं ने घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि रश्मि पटेल का नाम चुनाव बाद नाम घोषित होने के पहले ही एक रिसार्ट में पार्टी देने पर सुर्खियों में आया था। जिसमेंं उन्होंने निर्दलीय व राजनीतिक दलाें के निर्वाचित सदस्यों काे आमंत्रित किया था, इसके साथ ही उनसे चुनाव मेें समर्थन की मांग रखी थी।आपको बता दे कि भाजपा की तरफ से सिर्फ रश्मि पटेल ने ही नामांकन पर्चे खरीदे हैं।जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 26 जून रखी गई है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा की पार्टी के चिन्ह की इस चुनाव में कोई आवश्यकता नही और हमे विश्वास है हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे सभी ने प्रत्याशी रश्मि पटेल को बधाइयां दी और अपने कार्यो को सुचारू रूप से करने की कामना की।
अध्यक्ष पद प्रत्याशी रश्मि पटेल का कहना है कि वह ग्रामीण क्षेत्रो का विकास करेंगी और जैसा पार्टी से दिशा निर्देश मिलेगा उसका पूर्ण रूप से पालन करेंगी और जैसा मोदी जी और योगी जी का कार्यकाल है उसके चलते सदस्यों का समर्थन उनको मिलेगा।
इस दौरान शहर विधायक डॉ अरुण कुमार , भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्री व बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार , शहर महापौर डॉ उमेश गौतम , भाजपा आंवला जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल , आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ कुल मोहन अरोड़ा , भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा , भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर , भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद , ललित मोहन मल्होत्रा , गौरव गुप्ता , आदि उपस्थित रहे।