प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहबाद के राशिद ने की खुदकुशी
खुदकुशी की चर्चा पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
बरेली : शाहबाद में कब्रिस्तान के पास रहने वाले 35 वर्षीय राशिद बृहस्पतिवार शाम अपने कमरे में ही मृत मिले। उनका काफी समय से मानसिक बीमारी का चल रहा था। आत्महत्या की चर्चा को लेकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
परिजन के मुताबिक वर्ष 2012 में राशिद की शादी भी हुई थी। मगर राशिद हर वक्त इबादत में ही रहते थे, जिसके चलते पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई। वह अपनी मां नूर निशा के साथ रहते थे। परिजन के मुताबिक बृहस्पतिवार को वह घर के नीचे बने कमरे में इबादत कर रहे थे। मगर शाम सात बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों को चिंता हुई। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया गया। अंदर राशिद बेड पर लेटे थे। परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो घर ले आए। इसी बीच किसी ने खुदकुशी की सूचना थाना प्रेमनगर में दे दी तो इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मगर इसके कुछ देर बाद ही राशिद की पत्नी नाहिद भी थाना प्रेमनगर पहुंच गईं और पोस्टमार्टम न कराने को कहा।