रेलवे ने माल यातायात की वृद्धि के लिए उठाए कदम
बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर माल यातायात में वृद्धि हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये गये हैं। इसके फलस्वरूप इज्जतनगर मंडल पर माल लदान में बढ़ोत्तरी का क्रम पिछले वर्ष से निरन्तर जारी है। वर्ष 2021-22 के माह जून, 2021 में 59 रेकों द्वारा 0.089 मीट्रिक टन माल का लदान किया गया जो गत वर्ष के इसी माह के माल लदान 49.5 रेकों की तुलना में से 19.2 प्रतिशत अधिक है। कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में यह उपलब्धि मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योजनाबद्ध रूप से समेकित प्रयासों का परिणाम है। उक्त लदान से इज्जतनगर मंडल को रुपये 8.91 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि विगत वर्ष के माह जून में प्राप्त हुए रुपये 7.47 करोड़ की तुलना में 19.3 प्रतिशत अधिक है।