कुतुबखाना सब्जी मंडी पर गिरी गाज नगर निगम करेंगा कार्यवाही

बरेली :  कुतुबखाना सब्जी मंडी में करीब 150 दुकानों की जांच के लिए भी जल्द ही नगर निगम की टीम मौके पर जाएगी। नगर आयुक्त का कहना है कि ये मामला गंभीर है। इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है। कुतुबखाना सब्जी मंडी में दुकानदारों को टिनशेड के आवंटन हुए थे लेकिन बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पूर्व में तैनात रहे अफसरों के साथ साठगांठ कर यहां अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण करा लिया

नगर निगम की करीब 1350 दुकानों को लेकर पूर्व में तमाम अफसरों व दुकानदारों ने मिलकर जो खेल खेले हैं, अब उनकी परतें उधड़ रही हैं। नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम प्रशासन अब कुतुबखाना सब्जी मंडी में भी नगर निगम की दुकानों की जांच शुरू कर रहा है। बताते हैं कि सब्जी मंडी में सालों पहले दुकानों के लिए टिनशेड के आवंटन किए गए थे। इसमें ज्यादातर दुकानें अस्थायी थीं लेकिन नगर निगम के स्टाफ के साथ साठगांठ कर टिनशेड पाने वाले करीब 150 दुकानों में से बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पक्की दुकानों के निर्माण भी करा लिए हैं

अपर नगर आयुक्त का कहना है

 यह मामला गंभीर है इसकेे लिए कुतुबखाना सब्जी मंडी में जल्द ही टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगी।

नोटिस का समय हुआ समाप्त

नॉवल्टी चौराहे के पास नगर निगम की दुकानों में बगैर अनुमति के दोमंजिला अवैध निर्माण का मामला सामने आ चुका है। तमाम दुकानदारों ने लिंटर ऊंचा कर अवैध निर्माण करा लिया तो कइयों ने निगम के पूर्व में तैनात रहे अफसरों-सर्वेयरों की मिलीभगत से गुपचुप तरीके से दोमंजिला दुकानों का निर्माण करा लिया।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने अवैध निर्माण कराने वाले 10 दुकानदारों को नोटिस देते हुए तीन दिन का समय दिया था। यह समय सीमा पूरी हो चुकी है।

नगर आयुक्त अभिषेक आनंद का कहना है कि अवैध निर्माण कराने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार क्या कार्रवाई होनी चाहिए, इसके विकल्प तलाशे जा रहे हैं।