पुजारी ने बरेली एसएसपी से मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने की करी शिकायत
बरेली : थाना सुभाषनगर के राधेश्याम बगिया बदायूं रोड के रहने वाले अंकुर नाथ गोस्वामी ने सपसे शिकायत की है वो प्राचीन हनुमान मंदिर की सेवा करता चला आरहा है कुछ भू माफिया मंदिर की ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहते है जिसमे शिव सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज पाठक भी शामिल है जो आये दिन तमंचे लेकर मंदिर में घुस आते है और मारपीट करते और कब्ज़ा करना चाहते है अंकुर ने इसकी पहले भी शिकयत पुलिस में की है लेकिन इनलोगो ने 151 में अंकुर को ही बंद करवा चुके है अंकुर का परिवार भय भीत है और जान माल का खतरा है मंदिर की ज़मीन पर इन लोगो का दांत है एसएसपी से अंकुर ने मदद की गुहार की है।