उत्तर प्रदेश। बरेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के बरेली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा
उत्तर प्रदेश। बरेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के बरेली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी को यह याद रखना होगा कि जब कांग्रेस और उनके महामिलावटों की सरकार थी तो आतंकवाद पर कैसे कैसे खेल खेले गए थे।
पाकिस्तान के आतंकवादी धमाके करते थे लेकिन कांग्रेस के नेता हिन्दुओं पर आतंकवाद का ठप्पा लगाने में जुट जाते थे। दुनिया ने कभी हमारी महान संस्कृति पर उंगली नहीं उठाई है। इन्होंने हिन्दुओं को बदनाम करने का घिनौना पाप किया है। कांग्रेस और उनके रागदरबारी इस महान परम्परा को हिन्दू आतंकवाद के नाम पर टॉर्चर किया।
पीएम मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद को मिटाना जरूरी है। लेकिन कांग्रेस कहती है कि जम्मू कश्मीर से सेना हटाना चाहिए। हम कह रहे हैं कि सैनिकों को छूट मिलनी चाहिए। कांग्रेस कहती है कि सेना को लाचार कर देना चाहिए। कांग्रेस सेना के रक्षा कवच को हटाना चाहती है। यह हट गया तो जो पत्थरबाज हैं और आतंकवादियों का समर्थन करते हैं वे मजबूर होंगे और सैनिक कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाएंगे।
मोदी ने कहा कि ये वंशवादी और अवसरवादी लोग अपने ही हित को सोचते हैं। अपने बारे में ही सोचते हैं। ये मेरे पिछड़े होने का मजाक उड़ा रहे हैं। पराजय देखकर इनका हाल खराब हो जाता है। मेरी जाति पर आ जाते हैं। कोई नीच बोलता है तो कोई गाली देता है। अब तो गालियां सुनने की आदत पड़ गई है। इन्होंने अपने परिवार का पिछड़ापन दूर करने के अलावा किसी का पिछड़ापन दूर नहीं किया है। पार्टी में केवल परिवार ही शामिल होता है। ये लोग मुद्दों को छोड़कर असली नकली में लगे हुए हैं।