150 सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रहे हैं तैयारी
बरेली : ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुराग एम सारथी सोमवार को बरेली उपस्थित हुए जिन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हिंदू मुस्लिम में बैठे देश के हिंदुओं को भी केंद्र कि मोदी सरकार ने साजिश अन डिवाइड एंड रूल के लिए एससी एसटी एक्ट बनाकर दलित और गैर दलित में बांट दिया है एस्सेल पार्टी ब्राह्मणों सहित 79% गैर दलितों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और दलितों एवं गैर दलितों के बीच बनाई गई इस खाई पाटने के लिए एससी एसटी एक्ट हटाना बहुत जरूरी है एशियन पार्टी के मुखिया रविंद्र मिश्रा चाहते हैं के समस्त जनप्रतिनिधि इस एक्ट को हटाने के लिए दबाव डालें अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय वाटर इस एक्ट के समर्थकों एवं प्रत्याशियों का बहिष्कार करें उन्होंने कहा की गैर दलितों सवर्ण बैकवर्ड मुस्लिम सिख की कुशलता एवं विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैंं।
गैर दलितों के नेता एक्शन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा (चेयरमैन ऐपजा) के निर्देशन पर सात दिवसीय जनसंवाद यात्रा के तहत प्रदेश के भ्रमण पर निकले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने मात्र 3% ऐससी वोटों के लालच में सुप्रीम कोर्ट के विपरीत जाकर 79% गैर दलितों को अपमानित करने वाला यह एक्ट बना दिया है जबकि इसी के फलस्वरूप झारखंड राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा को करारी हार मिली थी सारथी ने बताया की जो सबको एक मान कर ना चले और समाज का हित नहीं कर सकता हमारा समाज उन प्रत्याशियों एवं पार्टियों का पुरजोर विरोध करता है पार्टी के मुखिया रविंद्र मिश्रा ने संदेश भेजा कि विधानसभा चुनाव से पहले यदि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गैर दलितों के हित में एससी एसटी एक्ट हटाने जनहित में गारंटीड अधिकार आयोग एवं पत्रकार हितों के लिए मीडिया निर्वाचन क्षेत्र का गठन कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई तो समस्त गैर दलित भाई-बहन आगामी विधानसभा चुनाव में एससी एसटी एक्ट समर्थक समस्त पार्टियों एवं प्रत्याशियों का बहिष्कार करें।
प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रश्न के जवाब में अनुराग सारथी ने बताया कि आगामी विधानसभा में जो कोई भी प्रमुख पार्टी हमारे समाज की कुशलता एवं विकास के लिए सम्मानित सीटें देगी तो होगा गठबंधन अन्यथा एक्शन पार्टी उत्तर प्रदेश की डेट 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। इस दौरान एक्शन पार्टी के प्रदेश संयोजक उपेंद्र चाचू प्रदेश प्रतिनिधि मुकेश पांडे जिला प्रतिनिधि एक्शन पार्टी विशाल मिश्रा भी मौजूद रहे।
पार्टी के प्रभावशाली मुद्दों से प्रभावित होकर 9 नए सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर पर अभिषेक कुमार जिला अध्यक्ष, शैलेंद्र चौधरी मंडल महासचिव, महानगर अध्यक्ष संदीप चंद्रा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह मिक्की, अनुराग शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शाहिद खान, सत्येंद्र सिंह राठौर प्रदीप सक्सेना आमिर खान फैजान समसी अजीम समसी शहावर सिद्दीकी असलम खान आदि लोग मौजूद रहे।