वीकेंड लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रेम नगर पुलिस प्रशासन ने की कार्यवाही
बरेली : उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए वीकेंड लॉक डाउन जारी है इस दौरान बरेली में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती भी की जा रही है लेकिन लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं आज वीकेंड लॉक डाउन के दौरान प्रेम नगर थाना प्रभारी के माध्यम से धर्म कांटा चौराहा और कोहरापीर पेट्रोल पंप के पास बैरिकेडिंग कर लोगों से पूछताछ की गई बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें वापस घर भेज दिया गया जो लोग बिना मास्क के नजर आए तो कुछ लोगों को समझा गया तो कुछ लोगों के चालान भी काटे गए।
इस दौरान प्रेम नगर थाना प्रभारी शीतांशु शर्मा व कोहरापीर चौकी प्रभारी मुकेश सिंह यादव दोनों उपस्थित रहे।
कोहरापीर पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा चलाया जा रहा है सतर्कता अभियान
जनता निरंतर प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का उलंघन कर रही है कभी बिना मास्क के तो कभी बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रही है।
इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को मुकेश सिंह यादव कोहरापीर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा सतर्क किया जा रहा है जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
सतर्कता अभियान पिछले 1 महीने से चलाया जा रहा है जिसमें जो लोग पहले बिना मास्क या बेवजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं उनको समझा जा रहा है यदि वह व्यक्ति दोबारा दिशा निर्देश का पालन नहीं करते दिखाई दे रहा है तो उस पर कार्यवाही की जा रही है।
कोहरापीर चौकी प्रभारी मुकेश सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी में हम सबको अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना है , उन्होंने जानकारी देते हुए कहा जनता को सुरक्षित करना और सतर्क करना पुलिस प्रशासन का प्रथम कर्तव्य है जिसको हमारे माध्यम से प्राथमिकता पर रखकर यह कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा शाहाबाद चौकी प्रभारी सतवीर सिंह पुंडीर के माध्यम से प्रेम नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर चेकिंग की जा रही है और भारी संख्या में लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं। जब तक यह वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हो जाती तब तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।