कोहरापीर में हुई फायरिंग के सभी आरोपियों को पुलिस आज भेजेगी जेल
बरेली के कोहरापीर में हुई फायरिंग में सपा नेता समेत 20 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
बरेली : बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहरापीर में केडीईएम इंटर कॉलेज के पास स्थित नासिर मिस्त्री की दुकान पर सोमवार को मांडू उर्फ फुरकान और लकी शाह उर्फ जुनैद अली के बीच विवाद हुआ था बाइक पर स्क्रैच को लेकर विवाद के बाद लकी शाह ने अपने हथियारबंद साथियों के साथ वहां गोलीबारी करनी शुरू कर दी और मंटू की पिटाई विकी जिसके बाद उसके सिर पर लोहे की रॉड मार दी, गोलियों की आवाज सुनते ही 4 राहगीर बानखाना निवासी सुफियान, बानखाना बगिया के शाहिद डेलापीर निवासी अजहर व जखीरा केला निवासी अमन घायल हो गए मोंटू और लकी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था और प्रेम नगर थाने ले आए थे लेकिन सोमवार देर रात मंटू के साथ घायल हुए व्यक्तियों का बरेली के जिला अस्पताल में पुलिस प्रशासन ने मेडिकल करवाया।
मंटू उर्फ फुरकान प्रेमनगर पुलिस का मुखबिर घटना के बाद मांडू और सपा नेता लक्की शाह उर्फ जुनेद अली दोनों में समझौता कराने की कोशिश की गई लेकिन कार्रवाई करवाने से इनकार करने लगे लेकिन कोहरापीर में फायरिंग व अफरा तफरी चलाने जैसे गंभीर आरोप को मद्देनजर रखते हुए सीओ प्रथम यतींद्र सिंह नागर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए और वही दरोगा विजय पाल सिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
दरोगा विजय पाल सिंह की तहरीर पर सपा नेता लक्की शाह उर्फ जुनेद अली निवासी ब्रह्मपुरा व मुखबीर मंटू उर्फ फुरकान निवासी बानखाना सहित 13 अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।
शहर के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित किया गया है कि पुलिस प्रशासन ने सभी आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया है लेकिन प्रेम नगर थाना प्रभारी शीतांशु शर्मा जानकारी देते हुए कहा सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन की गई जिसमें हत्यार सोमवार को नहीं मिल पाए थे जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर छानबीन की मंगलवार को पुलिस ने हत्यार बरामद कर लिए हैं मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करते हुए बुधवार को सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।