फर्जी डाटा एंट्री कंपनी चलाने वालों का पुलिस ने किया भंडाफोड़
बरेली :महाराष्ट्र में फ़र्ज़ी डाटा एंट्री कम्पनी द्वारा करोड़ो का चूना लगाने वालों को भोजीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया है। महाराष्ट्र के थाना मेहकर ज़िला बुलडाणा की पुलिस ने भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी कि अनिल गंगवार पुत्र छेदा लाल निवासी पड़री खालसा का रहने वाला है ये अपनी बहन प्रीति गंगवार पत्नी जितेंद्र गंगवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में एक फ़र्ज़ी कम्पनी चला रहे जो डाटा एंट्री की आड़ में करोड़ो का चूना लगा कर बरेली आये है।
महाराष्ट्र की कम्पनी से एक करोड़ 27 लाख का धोखाधड़ी कर रुपया वसूला है अनिल ओर प्रीति के खिलाफ थाना मेहकर में 420 का मुकदमा दर्ज है महाराष्ट्र पुलिस के दरोगा अशोक जायभाये, हेड कॉन्स्टेबल प्रभाकर सानाप, का प्रभाकर शिवणकर, महिला कॉन्स्टेबल सुजाता, और आशा ने एसएसपी रोहित सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया।
एसएसपी ने भोजीपुरा पुलिस को आरोपीयों के घर महाराष्ट्र पुलिस के साथ दबीश देने का आदेश दिया , भोजीपुरा पुलिस ने दरोगा अवधेश कुमार, और राहुल के साथ महारष्ट्र पुलिस की टीम के साथ रात्रि में 12 बजे अनिल गंगवार के घर छापा मारा और अनिल को गिरफ्तार किया उसकी निशा देहि पर प्रीति को भी बसंत विहार निवास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके पर से आरोपियों के पास से 6 डेबिट कार्ड 1 क्रेडिट कार्ड, 4 पेन कार्ड ,1 आधार कार्ड, और 2500 रुपये नकद बरामद किये अनिल के ऊपर थाना मेहकर में 406 का मुकदमा पहले भी दर्ज हुआ है महाराष्ट्र पुलिस ने सहयोग के एसएसपी रोहित सिंह का धन्यवाद दिया जिनके कुशल निर्देशन में फर्जीवाड़ा चलाने वाले गिरफ्तार किए गए।