नकली सोने को असली सोना बताकर गिरवी रखने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
बरेली : बरेली में लगातार अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है बरेली की किला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो असली सोना बताकर के नकली सोने को गिरवी रखता था इस इस गिरोह में तीन आरोपी शामिल हैं जिसमें दो पुरुष और एक महिला है सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी द्वितीय राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में केला पुलिस द्वारा आरोपियों को पीड़ित की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है जिसमें से आरोपी सुभाष यादव थाना कैंट सदर बाजार का निवासी है वही अरविंद पटेल चने का थाना कैंट का निवासी है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
पूरा गिरोह नकली सोने के आभूषण को असली बताकर गिर भी रखता था पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो मौके पर से नकली सोने के दो झुमके पीली धातु , एक पेंडल पीली धातु , तीन जेंट्स अंगूठी पीली धातु , चार कान की बाली पीली धातु और नकली सोना को गिरवी रखने के ₹5000 नगद पुलिस ने बरामद किया है। पीड़ित ने बताया कि उसकी शराब की दुकान है दो बारी पहले भी सोने को असली बताकर ₹47000 ले लिए हैं।