पुलिस ने किया अवैध मोबिल ऑयल बनाने व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के किला थाना क्षेत्र के कटघर हरिमिनार मस्जिद की है जहां पर पुलिस ने अवैध मोबिल ऑयल बनाने व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने आरोपी पिता व पुत्र हसीन अख्तर और वसीम अख्तर दोनों को 550 लीटर अवैध मोबिल ऑयल बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एक घर में अवैध तरीके से कारोबार किया जा रहा था जब पुलिस प्रशासन द्वारा पहले स्टिंग ऑपरेशन किया गया तो वहां मौके पर सभी समान पाया गया तत्काल ही कॉन्स्टेबल ने इंस्पेक्टर को सूचना दे दी और वह मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने किया निम्न सामान बरामद
पुलिस ने मौके पर से 12 डिब्बे 05 लीटर भरे मोबिल आयल के सील पैक मोजोइल कम्पनी तथा खाली बिना रैपर 40 डिब्बे ,19 डिब्बे खाकी रंग 01 लीटर भरा मोबिल आयल का सील पैक रेसप्लस कम्पनी तथा खाली बिना रैपर के 40 डिब्बे 21 डिब्बे सफेद रंग 01 लीटर भरा मोबिल आयल का हिरो कम्पनी तथा खाली बिना रैपर व बिना ढक्कन के 140 डिब्बे बरामद किए हैं।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और दोनों ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।