पुलिस को गुमराह करने के आरोपी में पुलिस ने भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शरिक सहित छह लोगों को किया गिरफतार

आपने ही बनाए हुए जाल में फस का षड्यंत्रकारी भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शारिक

पुलिस से बचने के लिए करता रहा भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शरिक गुमराह 

बरेली : बरेली थाना बारादरी निवासी शारिक अब अपने ही जाल में फस गया है अपने आप को भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता बताने वाला आरोपी अब पुलिस के हत्ते चढ़ गया है पूरा मामला बारादरी के रोहली टोला का है जहां शारिक नाम के व्यक्ति ने पास्को एक्ट के मुकदमे से बचने के लिए एक बड़ी साजिश रच डाली शारिक ने पहले एक मोबाइल फोन चोरी किया उसमें फर्जी सिम डाला फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध फेसबुक आईडी बनाकर अपने लिए धमकियो भरे मैसेज भेजे और अपने ऊपर गोली चलाने की झूठी साज़िश रच डाली कई दिन शारिक पुलिस को गुमराह करता रहा जब पुलिस ने गंभीरता से मामले की छानबीन की तब पता चला अपने ऊपर चल रहे मुकदमे से बचने के लिए शारिक ने ये खेल रचाया पुलिस ने आरोपी और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है संघीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर 6 लोगो जेल भेजा।

भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शरिक सहित इन पांच लोगों ने दिया पूरे षड्यंत्र को अंजाम

शारिक पुत्र साबिर मोहल्ला रोली टोला थाना बारादरी निवासी शारिक  षड्यंत्र कर्ता  एवं संपूर्ण घटनाओं का सूत्रधार था।दूसरा अंकित शर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश शर्मा बुखार पुरा थाना बरदारी  निवासी ने मोबाइल चुराने का काम किया , और  बबलू पुत्र पप्पू निवासी  सकलैन  नगर चौक महमूद नवाब साहब की कोठी थाना बारादरी  निवासी यह बबलू अपनी आवाज में धमकी देने वाला काम करता था , सैफ पुत्र मोहम्मद असलम निवासी जगतपुर नई बस्ती थाना बारादरी आईडी बनाने में सहायक था , अमन अंसारी पुत्र नसीम अंसारी जगतपुर थाना बारादरी निवासी फर्जी आईडी डिलीट  करने का काम किया , शाहनवाज पुत्र साजिद अली बुखार पुरा थाना बारादरी  निवासी ने 5 हजार रुपये में फर्जी गोली कांड की घटना बनाने में सहायक था । पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को जेल भेज दिया ।
एसएसपी ने बताया कि शारिक नाम के व्यक्ति ने काशिब सकलैनी नाम के व्यक्ति की एक फेसबुक प्रोफाइल बनाई जिससे उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर मुख्यमंत्री को अभद्र टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजें और इस साजिश को रचा इसी प्रकरण में उसने काशिब सकलैनी पर थाना बारादरी में मुकदमे भी लिखवाए और अपने ऊपर गोली चलने की साजिश रची पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला शारिक और उसके भाई पर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज है जो कि काशिब सकलैनी की बहन ने लिखाया था जिसमे उसका भाई जेल जा चुका है इसी मुकदमे से बचने के लिए शारिक ने ये पूरी साजिश रची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: