पुलिस ने किया हाफिज फैजान रजा को किया गिरफतार
बरेली : बरेली के सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने और आईटी एक्ट के आरोपी सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष बिहारमान नगला निवासी हाफिज फैजान रजा को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसने उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती के सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने का एलान किया था।
शुक्रवार को हाफिज फैजान के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनमें एक वीडियो में हाफिज फैजान स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने की बात कह रहा है। साथ ही उसने दर्शन भारती को खुली बहस की चुनौती देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
हाफिज फैजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ देर बाद ही चर्चा में आ गया। शाम को थाना इज्जतनगर में एसआई इशरत अली की ओर से उसके खिलाफ आईटी एक्ट और समाज में वैमनस्यता फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें आरोप लगाया कि फैजान के इस कृत्य से लोगों में आक्रोश है और उनमें हिंदू-मुस्लिम के विभेद की भावना पैदा हुई है। इसके बाद शनिवार को पुलिस my ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।